Akhil Bhartiya Aggarwal Sangthan Function

Thanks a lot to Sh. Sushil Guptaji, Member of Parliament Rajya Sabha to grace the event with his esteemed presence and guidance.
दिनांक 17 -10 -2021 को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक व महाराजा अग्रसेन जन्मोस्त्सव पर अग्रवाल परिवार सम्मेलन आयोजन का कार्यक्रम, अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 पंचकूला में रखा गया | इस बैठक में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के 300 से अधिक भिन्न भिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता माननीय श्री सुशील गुप्ताजी, संसद सदस्य राज्य सभा व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा की गई | सम्मेलन में पंचकूला के साथ साथ रायपुर रानी, बरवाला, शहजादपुर, पिंजरे, कालका और नारायणगढ़ के परिवारों ने भाग लिया । इस बैठक में संगठन के हरियाणा राज्य के अध्यक्ष व कार्यकारिणी की घोषणा की गयी | श्री सुरेश गर्ग को संगठन का हरियाणा राज्य का अध्यक्ष, श्री राजेश सिंगला को उपाध्यक्ष, श्री राकेश सिंगला को महासचिव, श्री अरविन्द एडवोकेट को वित्तसचिव और श्री राजेश अग्रवाल को संगठन सचिव नियुक्त किया गया | साथ ही 22 जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की गई | इस मौके पर मनोज गोयल एडवोकेट, सत्य कुमार गुप्ता, तरसेम मित्तल, सुभाष जैन, प्रेम सागर गुप्ता, राहुल भारतीय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, वीरेंदर गर्ग, नरेश सिंगला, श्याम अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल, रोहित जिंदल, पवन सिंगल, विजय गोयल, राज कुमार मित्तल, सोमनाथ गर्ग, राजेंदर अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, राजीव सिंगला, राजीव गुप्ता, राकेश गुप्ता, डॉक्टर पवन गुप्ता, विजय अग्रवाल, अनिल गोयल, रामपाल जिंदल, राकेश गर्ग, सुरेंद्र सिंगला, सुशील जैन, सुनील सिंगला, के सी गुप्ता, दीपक गुप्ता, एस.के. बंसल, मीनाक्षी जैन, अतुल जैन आदि मौजूद रहे |
कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गयी जिसमें माननीय श्री सुशील गुप्ताजी ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार में अग्रवाल समाज का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं है और केंद्र सरकार में भी अग्रवाल समाज का नेतृत्व लगभग ना के बराबर ही है, जो की गहरी चिंता का विषय है और इसके लिए अग्रवाल समाज में काफी रोष भी है | कार्यकारिणी मीटिंग में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधत्व को बढ़ाने को लेकर भी आज चिंतन हुआ | गुप्ताजी ने ये भी कहा कि इस संगठन का उद्देश्य समाज के पिछड़े लोगों को आगे लाना है | महाराज अग्रसेन ने सबसे पहले समाजवाद का सन्देश दिया जिसको आगे बढ़ाने का काम, सभी अग्रवाल समाज के द्वारा किया इस संगठन के माध्यम से किया जाएगा | इस संगठन द्वारा अग्रवाल समाज के बच्चों की शिक्षा, परिणय सूत्र, सामाजिक उत्थान आदि पर भी कार्य किया जाएगा |
रात्रि के समय अग्रवाल भवन में ही अग्रवाल परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे पंचकुला और इसके आस पास के लगभग 600 अग्रवाल परिवारों ने भाग लिया। समारोह के दौरान अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम रखे गए जिसका अतिथियों ने भरपूर आनंद उठाया।समारोह का अंत माननीय गुप्ता जी के भाषण से समापत हुआ।
समारोह के दौरान माननीय सुशील गुप्ता जी अपने भाषण में कहा की अग्रवाल समाज कही कमजोर नही है। हम अपने संगठन के माध्यम से हर जिले में और हर विधान सभा क्षेत्र में 100 volunters की टीम गठित कर के संगठन को मजबूत बनाएं और घर घर जा कर समाज को जोड़ेंगे।आने वाले छाव में अग्रवाल समाज उसी का साथ देगा जो हमारे समाज को महत्व देगा और ज्यादा से जायदा राजनीति में स्थान देगा ।
Author avatar
rahulbhartiya

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to give you the best experience.